देश में कोरोनावायरस (Corona Cases in India) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,17,353 मामले सामने आए हैं. नए संक्रमण के साथ देश में आंकड़ा अब 1,42,91,917 हो गया है. पिछले 24 घंटों में 1,185 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई है. कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,74,308 पर पहुंच गई है. देश में एक्टिव मामले भी तेजी से बढ़े हैं.
अब एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 15,69,743 पर पहुंच गया है. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. अब तक 1,25,47,866 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. कोरोना वैक्सीनेशन भी देश में तेजी से चल रहा है. अब तक 11,72,23,509 को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
महाराष्ट्र में अब भी सबसे ज्यादा केस
देश के कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र का है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई, जबकि इस महामारी से 349 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 59,153 हो गई है. कोविड-19 के एक दिन में सामने आये नये मामलों का अब तक का यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 अप्रैल को 63,294 मामले दर्ज किये गए थे.
दिल्ली में संक्रमण का ये है हाल
वहीं दिल्ली में कोविड-19 के 16,699 नए मामले आए और संक्रमण के कारण 112 मौतें हुई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन पहले संक्रमण के 17,282 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. पिछले कुछ दिनों से मामले काफी बढ़ रहे हैं. बुधवार को 82,569 जांच की गई, जो मंगलवार को की गई 1.08 लाख जांच की तुलना में कम है. बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 20.22 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो दिल्ली में अब तक की उच्चतम है.