Latest News उत्तर प्रदेश करियर राष्ट्रीय लखनऊ

पीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन


नई दिल्ली, । UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर रिलीज किया गया है। इसके अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई, 2022 तक है। उम्मीदवार ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि, यूपी पीईटी परीक्षा 2022 के लिए योग्यता 12वीं है। वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

यूपीएसएसएससी पीईटी अधिसूचना दिनांक- 28 जून 2022

यूपीएसएसएससी पीईटी आवेदन पत्र शुरू होने की तिथि- 28 जून 2022

यूपीएसएसएससी पीईटी आवेदन पत्र अंतिम तिथि- 27 जुलाई 2022

यूपीएसएसएससी पीईटी आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि- 27 जुलाई 2022

UPSSSC PET आवेदन पत्र संपादन तिथि- 3 अगस्त 2022 तक

UPSSSC PET 2022 परीक्षा तिथि- बाद में अधिसूचित की जाएगी

UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

यूपीएसएसएससी PET एग्जाम फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद, अधिसूचना/विज्ञापन टैब’ पर जाएं। अब फिर ‘लागू करें’ पर क्लिक करें और ‘उम्मीदवार पंजीकरण’ पर क्लिक करें। अब, अपने व्यक्तिगत विवरण का उपयोग करके खुद को पंजीकृत करें। इसके बाद, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। अब फॉर्म का शेष भाग भरें। इसके बाद, भुगतान शुल्क और सुलह और आवेदन पत्र जमा करना। अब आवेदन का एक प्रिंट लें,