वाराणसी

पीएचसी हरहुआ पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया गया वैक्सिनेशन का हुआ प्रशिक्षण


हरहुआ। कोविड वैक्सीन को लगाने के लिए चौकस व्यवस्था व व्यापक सावधानियों को लेकर किये जा रहे तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग बड़ा कदम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को तैयार करने में जुटा है।इसी के मद्देनजर पीएचसी हरहुआ प्रभारी डा. आरके सिंह द्वारा गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-१९ वैक्सीनेशन टीकाकरण ,पल्स पोलियो ,पीएम जन आरोग्य योजना ,गोल्डेन कार्ड से जुड़ी जानकारी समस्त ए एन एम, आशा संगिनी सहित समस्त स्टाफ को जानकारी देकर प्रशिक्षित किया। टीकाकरण अधिकारी को वैक्सीन कोल्ड़ चेन प्रबंधन , कोल्ड चेनपॉइंट पर कैमरा लगाना, कोविड-१९ वैक्सीन के क्रियान्वयन, ए ई एफ आई के बारे में जानकारी दी। सुरक्षित इंजेक्शन तथा अपशिष्ट प्रबंधन व मॉनिटरिंग व सुपरविजन के बारे में भी जानकारी दी । जिसमे डा. विग्नेश, मनु चतुर्वेदी, ब्लॉक मॉनिटर संतोष केसरी , फार्मासिस्ट राधेश्याम टीकाकरण अधिकारी विवेक पांडेय मौजूद रहे।