स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कंपनी के अधिकारी रहे मौजूद
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच में निर्माणाधीन नए भवन का निरीक्षण किया। वर्ल्ड लेवल के बने रहे अस्पताल का निरीक्षण के दौरान सीएम ने नक्शा देखा। कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें विस्तार से बताया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत समेत निर्माण कंपनी एनएनटी के कई अधिकारी मौजूद रहे।
इसके पूर्व उन्होंने पटना के आयुर्वेदिक कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान यूनानी और आयुर्वेदिक कॉलेज में भवन निर्माण से लेकर कई तरह की आधुनिक सुविधा मुहैया कराई गई है। जिसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक-एक चीज की जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने मुख्यमंत्री को पीएमसीएच के रिडेवलपमेंट भवन के मास्टर प्लान का प्रस्तावित मॉडल भेंट किया।
निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संजय कुमार सिंह, अपर सचिव स्वास्थ्य श्री कौशल किशोर, निदेशक हृदय रोग संस्थान श्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं पीएमसीएच के वरीय प्राध्यापक एवं चिकित्सक उपस्थित थे।