चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ फरवरी से पंजाब के चुनावी मैदान में उतरेंगे। कोरोना की पाबंदियों के कारण वह केवल वर्चुअल रैलियां ही करेंगे। भारतीय जनता पार्टी उनकी लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए ऐसी छह रैलियां करवा रही है और हर रैली दो संसदीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर आधारित होगी। आठ जनवारी को पीएम मोदी लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब संसदीय सीटों से इसकी शुरूआत करने जा रहे हैं, जबकि नौ तारीख को फिरोजपुर और पटियाला संसदीय सीटों की सभी विधानसभा सीटों पर लोगों से बात करेंगे। पार्टी ने हर विधानसभा सीट पर पांच स्क्रीन लगाने का प्रबंध किया है। हर स्क्रीन के लिए एक हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। पार्टी की ओर से पीएम की छह रैलियां करवाने की योजना है, यानी पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटों को कवर करने की तैयारी है।
पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी वर्चुअल रैलियां ही करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 और 17 फरवरी को व राजनाथ सिंह 15 और 17 फरवरी को आएंगे। जिन अन्य केंद्रीय नेताओं या पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ड्यूटी पंजाब के चुनाव में लगी है उनमें नितिन गडकरी 14 और 17 फरवरी को, स्मृति इरानी 9 और 15 फरवरी को, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 और 16 फरवरी को, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल 14 और 17 फरवरी को, जनरल वीके सिंह 12 और 16 फरवरी को, मनोज तिवारी 11 और 16 फरवरी को, सांसद हेमामालिनी 7 और 8 फरवरी को, हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 10 और 11 फरवरी को और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 12 और 15 फरवरी को पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे।