Latest News पटना बिहार

पीएम बनने के लिए गठबंधन तोड़ने का बहाना ढूंढ़ रहे नीतीश कुमार-चिराग पासवान


पटना, । लोजपा (रामविलास) सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने कहा है कि उनकी नजर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर है इसलिए वे किसी न किसी बहाने गठबंधन तोड़ना चाहते हैं। इसी को लेकर विशेष राज्‍य का मुद्दा उठाया गया है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए चिराग ने ये बातें कहीं। उन्‍होंने यह भी कहा कि मुख्‍यमंत्री जी आपके विधायक-मंत्रियों के पास सुख-सुविधाएं होना ही विकास है क्‍या। आप दिखाएं, विकास कहां हुआ है।

बिहार के राजस्‍व के पैसे कहां गए 

चिराग ने कहा कि पहले ये हिसाब तो दीजिए कि केंद्र सरकार से जो पैसे मिले उनका क्‍या हुआ। आपकी उपमुख्‍यमंत्री ये कहती हैं कि पहले से ही केंद्र सरकार ज्‍यादा राशि दे रही है। पीएम ने चुनाव के समय राज्‍य के लिए बड़ी सहायता की घोषणा की थी। पहले मुख्‍यमंत्री बताएं कि वे पैसे कहां गए। बिहार के अपने राजस्‍व का पैसा कहां गया। ये सब सात निश्‍चय के भ्रष्‍टाचार में गोल हो गया। कब तक विशेष राज्‍य के दर्जे के बहाने के पीछे अपनी नाकामी छिपाते रहेंगे। केंद्र के पैसे का सही उपयोग नहीं हो रहा। बार-बार बहाना बनाते हैं विशेष राज्‍य के दर्जे का। जब तक ये सरकार है विशेष राज्‍य का दर्जा मिल भी जाए तो बिहार का विकास नहीं होगा। क्‍योंकि इनके पास कोई नीति नहीं है।