News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

पीएम मोदी के साथ समीक्षा बैठक में देर से पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी,


  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के मुख्यसचिव एक ही परिसर में होने के बावजूद शुक्रवार को चक्रवात यास से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक में करीब 30 की देरी से पहुंचे. समाचार एजेंसी एएएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि समीक्षा बैठक में पहुंचते ही ममता बनर्जी ने चक्रवात से हुए नुकसान से संबंधित कागजात सौंपा और इसके बाद उन्होंने कहा कि अन्य बैठक सूचीबद्ध है. इसके बाद ममता बनर्जी वहां से चली गईं.

इससे पहले, सीएम ममता बनर्जी ने यास तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बंगाल दौरे पर आए पीएम मोदी के साथ अलग से बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- हिंगलगंज और सागर में समीक्षा बैठक के बाद मैं प्रधानमंत्री से कलाईकुंडा में मिलीं और उन्हें तूफान के बाद बंगाल की स्थिति से अवगत कराया.

पश्चिम बंगाल की सीएम ने आगे कहा- आपदा रिपोर्ट उन्हें सौंपी गई है इसके बाद मैं अब दीघा में राहत और बहाली कार्य की समीक्षा करने के लिए आगे बढ़ी हूं.