- अगर भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में अपना मुख्यमंत्री नहीं बदलती तो उसे विधानसभा चुनाव बुरी तरीके से हारना पड़ता. पार्टी यह बात जानती थी बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री रहते वह चुनाव नहीं जीत सकती. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने यह बात कही है.
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएस येदियुरप्पा को बदला क्योंकि वह कर्नाटक का इलेक्शन बुरी तरह हार जाते लेकिन इससे कुछ खास नहीं बदलेगा उनका चुनाव में हारना तय है . उन्हें अगले चुनाव में जनता दोबारा मौका नहीं देगी.
यह पहली बार नहीं है जब भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले पर सिद्धारमैया ने निशाना साधा है. इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी है उनसे ईमानदार सरकार की उम्मीद नहीं की जा सकती है. दियुरप्पा ने कर्नाटक को खराब सरकार दी. उन्होंने असमर्थ सरकार दी जो भ्रष्ट थी और विकास के पक्ष में नहीं थी.भाजपा के मंत्री भ्रष्ट मंत्री हैं, इसलिए कोई भी आए, यह फिर से भ्रष्ट एवं असमर्थ सरकार ही रहेगी.