News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम मोदी- ‘प्रधान सेवक होने के नाते अपनों को खोने का आपका दर्द समझता हूं’


  1. नई दिल्ली, : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कोहराम के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता का प्रधान सेवक होने के नाते वो अपनों को खोने के लोगों के दर्द को समझते हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की और इस मौके पर कोरोना वायरस के हालात को लेकर अपना संबोधन जारी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के इस संकट में बहुत से देशवासियों ने अपनों को खोया है, और उन्हें उन लोगों के दर्द का एहसास है।
‘कोरोना वायरस हमारा लिए एक अदृश्य शत्रु’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना वायरस हमारा लिए एक अदृश्य शत्रु है और इस शत्रु से लड़ाई जीतने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग व सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करना होगा। इस कठिन वक्त में हमारे लिए खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनौती है। करीब 100 साल बाद एक भयावह महामारी कदम दर कदम पूरी दुनिया की परीक्षा ले रही है। कोरोना ने हमसे ना जाने कितने अपनों को छीन लिया है।’

‘आपकी भावनाओं में भागीदार हूं’

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘इस कठिन समय में देशवासियों ने जिस पीड़ा को सहन किया है, जिस पीड़ा से कई लोग गुजरे हैं, वही दर्द मुझे महसूस होता है। आपका प्रधान सेवक होने के नाते, मैं आपकी भावनाओं में भागीदार हूं। कोरोना वायरस से बचाव में वैक्सीन एक बहुत बड़ा हथियार है। ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेज गति से टीका लगवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर लगातार प्रयास कर रही हैं। अभी तक देशभर में कोरोना वायरस की करीब 18 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।’