Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम मोदी-शाह-राजनाथ सिंह ने दी मंत्रिमंडल के नए साथियों को बधाई,


  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कैबिनेट का आज विस्तार किया गया. इस दौरान यूथ, एक्सपीरियंस, प्रोफेशनल्स पर भरोसा जताया गया. कैबिनेट विस्तार में 43 नेताओं ने शपथ ली. इनमें 15 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्री शामिल हैं. कैबिनेट विस्तार के बाद अब बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘मैं आज शपथ लेने वाले सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं और उनके मंत्री कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए काम करना जारी रखेंगे.’

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘मंत्रिपद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को बधाई. मुझे विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल पूर्ण निष्ठा व समपर्ण से सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा.’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में आज शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. पूरी टीम एक विकसित और सशक्त भारत के निर्माण में प्राण-पण से मोदीजी के दिशानिर्देशन में काम करेगी और #Govt4Growth की कसौटी पर खरी उतरेगी.’

आज शपथ लेने वालों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, डॉ विरेंद्र कुमार, भूपेंद्र यादव, पुरषोत्तम रुपाला, सर्बानंद सोनोवाल, पशुपति पारस, जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर, अश्वनी वैष्णव, रामचंद्र प्रसाद सिंह, किरेन रिजिजू, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, सत्य पाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर समेत 43 नाम शामिल हैं.

कैबिनेट विस्तार में यूपी से सात मंत्री

कैबिनेट विस्तार में यूपी से सात मंत्री बनाए गए. इस विस्तार के साथ ही बीजेपी ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की है. इसके साथ ही अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिहाज से सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है. कैबिनेट विस्तार में तीन एससी वर्ग और तीन ओबीसी वर्ग के मंत्रियों को शामिल किया गया है. वहीं एक ब्राह्मण को जगह दी गई है.