शिमला, । , हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दोपहर बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली में यह मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को 27 दिसंबर को हिमाचल आने का न्योता दिया। पीएम मोदी का हिमाचल का दौरा तय हो गया है। बताया जा रहा है इस दौरान सीएम ने मोदी से राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की। इसके अलावा सरकार के चार साल के कार्यों सहित मंत्री व विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी सौंपा। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सरकार के पास क्या प्लान है, कैसे मिशन रिपीट हो पाएगा, इस बारे में भी विस्तृत विचार- विमर्श हुआ। मंत्रिमंडल के सदस्यों की परफारमेंस के बारे में भी चर्चा हुई।
जयराम ठाकुर रविवार को अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा था उन्हें पीएमओ से काल आई, इसके बाद अचानक उनका पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम तय हुआ। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के कारण सोमवार सुबह प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक पर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अब सीएम के तय समय पर पहुंचने की उम्मीद है। सीएम जयराम ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिड़ला को भी हिमाचल सरकार के सालाना कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है।