रामनगर । पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज के पुलिस महानिरीक्षक बी आर मीणा ने बुधवार को प्रात: ३६ वीं वाहिनी पीएसी निरीक्षण किया। अचानक वाहिनी का निरीक्षण करने पहुंचे महानिरीक्षक ने वाहिनी का पूरी बारीकी के साथ निरीक्षण किया तो वही दूसरी ओर इस दौरान वाहिनी के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित जवानों के सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने उनको कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाते हुए वर्तमान में चल रहे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से भी सावधान किया । इसके साथ ही सरकार द्वारा इस संबंध में जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया । पुलिस महानिरीक्षक ने यहां पहुंचने पर वाहिनी के क्वार्टर गार्द परिसर में सम्मान गार्द का मान प्रमाण ग्रहण किया । इसके उपरांत उन्होंने नागरिक पुलिस के आधारभूत प्रशिक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के परेड को देखा । उन्होंने उनसे शस्त्राभ्यास कराया । उन्हें उसकी उपयोगिता के बारे में बताते हुए उनकी कमियों पर जोर देते हुए उसमें सुधार करने पर बल दिया । इसके उपरांत उन्होंने वाहिनी का भ्रमण करके उसका बारीकी से निरीक्षण किया । जिसमें उन्होंने परिवहन शाखा, आरटीसी बैरक ,शौचालय, स्नानागार ,परिसर की साफ-सफाई, राजपत्रित गेस्ट हाउस ,अस्पताल, सीपीसी कैंटीन ,राशन शॉप ,मुख्यालय शाखा ,प्रधान लिपिक ,आंकिक, कंट्रोल रूम ,रेडियो शाखा इन सभी का विधिवत निरीक्षण किया । इसके उपरांत उन्होंने रविंद्रालय परिसर में सैनिक सम्मेलन में जवानों की समस्याएं सुनी । उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए उनको अपनी कार्य दक्षता बढ़ाने पर बल दिया । साथ ही ड्यूटी के प्रति निष्ठावान रहने का पाठ पढ़ाया । इस अवसर पर जवानों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से सावधान रहने को कहा । साथ ही इस संबंध में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए इस महामारी से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर ,काढ़ा के सेवन और आसपास साफ-सफाई पर जोर दिया । उनके निरीक्षण का कार्यक्रम देर शाम तक चला । इस दौरान वाहिनी के सेनानायक पंकज कुमार, उप सेनानायक राकेश कुमार सिंह समेत वाहिनी के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।