- टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पर नाबालिग से रेप के आरोप लगने के बाद पुलिस ने उन्हें कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था. जिसके बाद टीवी इंडस्ट्री पर्ल के सपोर्ट में उतर आई है. वहीं अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है.
नागिन फेम टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी केस में एक चौंका देना वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस केस में पर्ल को फंसाने की साजिश रची गई थी. इस बात की जानकारी खुद पीड़िता की मां ने हाल ही में दी है. उन्होंने बताया कि पर्ल बिल्कुल निर्दोष है. उन्हें इस मामले में मेरे पूर्व पति द्वारा फंसाया गया है.
सोशल मीडिया पर पीड़िता की मां ने किया खुलासा
दरअसल पर्ल को न्याय दिलाने में लगी एक्ट्रेस दिव्या खोसला को एक पोस्ट में टैग किया गया है. जिसमें साफ लिखा हुआ है कि, हम एकता शर्मा के विस्तारित परिवार के रूप में आप सभी को बताना चाहते हैं कि वो 10 साल से बेहद खराब शादी में है और 2 साल से उसकी बेटी उसके पास नहीं है. हम एकता के साथ पर्ल वी पुरी का समर्थन करते हैं, और आशा करते हैं कि न्याय जल्द ही बाहर आएगा.
पीड़िता की दोस्त ने भी किया पर्ल का समर्थन
इसके अलावा एकता की एक करीबी दोस्त ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, एकता शर्मा अपनी बेटी की कस्टडी के लिए लंबे समय से लड़ रही है. और ये सभी साजिश एकता के पति की रची हुई है ताकि वो इसे कोर्ट में गलत साबित कर सके. और उसके बच्चे की कस्टडी न मिल. वो पूरी तरह से बिखर चुकी है, उसे आपके समर्थन की जरूरत है और वो खुद पर्ल पुरी का समर्थन करती है क्योंकि पर्ल निर्दोष है. हमें पूरा विश्वास है कि अंत में सत्य की ही जीत होगी.