अपने पिता के जाने से पीयूष को भी गहरा धक्का लगा है. उन्होंने पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि बेहद दुख के साथ, यह बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता प्रमोद कुमार चावला जी इस दुनिया में नहीं रहे. वह कोविड-19 से संक्रमित थे और इस वायरस के कारण पैदा हुई शारीरिक जटिलताओं के कारण जिंदगी की जंग हार गए. उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘उनके बिना जिंदगी पहले जैसी बिल्कुल नहीं रहेगी, आज मेरी ताकत का एक स्तंभ टूट गया.’
