भारत इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल अब शुरू हो रहा है. टीम इंडिया की आज बल्लेबाजी आने वाली है, हालांकि इससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के बचे हुए दो विकेट गिराने होंगे. इंग्लैंड ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 555 रन का विशाल स्कोर बना लिया था. स्टंप्स के समय डोमिनिक बैस 84 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 28 जैक लीच 28 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट लिए अब तक 30 रनों की साझेदारी हुई है. अब ये साझेदारी कितनी देर चलती है या देखना दिलचस्प होगा. क्या इंग्लैंड के कप्तान पारी घोषित करने का ऐलान करते हैं या फिर टीम इंडिया के गेंदबाज बचे हुए दो विकेट जल्दी गिरा देते हैं. इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने दोहरा शतक भी जड़ा, दो दूसरे दिन के खेल की हाईलाइट थी. भारत की ओर से इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन शाहबाज नदीम को दो-दो विकेट मिले हैं.