पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर के कुछ हिस्सों में सड़कों पर इजरायल के झंडे की तस्वीर वाले स्टिकर चिपके हुए पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज की हैं।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक, हमास-इजरायल संघर्ष की पृष्ठभूमि में शुक्रवार देर रात कुछ लोगों ने कथित तौर पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और अनादर करने के इरादे से कोंढवा, भवानी पेठ, नाना पेठ और पुणे छावनी इलाकों में सड़कों पर इजरायल के झंडे के स्टिकर चिपका दिए।
कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
अधिकारियों ने बताया कि समर्थ, खड़क, लश्कर और कोंढवा पुलिस स्टेशनों में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसावे देना – अगर दंगा किया जाए – अगर नहीं किया जाए) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन I) संदीप सिंह गिल ने कहा, “कुछ लोगों ने समर्थ और खडक पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में सड़कों पर इजरायल के झंडे के स्टिकर चिपकाए। हमने पांच लोगों के खिलाफ दो अपराध दर्ज किए हैं।”
डीसीपी (जोन II) स्मार्टना पाटिल ने कहा कि कथित कृत्य के लिए लश्कर पुलिस स्टेशन में चार लोगों के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया था। एक अन्य अधिकारी ने कहा, इसके अलावा, कोंढवा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और गिरफ्तारी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।