Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

अमित शाह ने कहा, पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में सहकारिता का होगा सबसे ज्यादा योगदान


नई दिल्ली। सहकारिता आंदोलन की सफलता से देश का गरीब, वंचित वर्ग और किसान मजबूत होता है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा ‘डेयरी क्षेत्र में सहकारिता की सफलता से महिलाएं और गरीब किसानों की दशा में अप्रत्याशित सुधार हुआ है।’ सहकारी डेयरी के एक समारोह में बोलते हुए शाह ने कहा कि छोटे किसानों, पशु पालकों और मछुआरों ने सहकारिता आंदोलन के माध्यम से न सिर्फ अपना विकास किया है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तस्वीर बदल दी है।

 

शाह ने विश्वास के साथ जोर देकर कहा ‘प्रधानमंत्री मोदी के पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को पूरा करने में सहकारी क्षेत्र का योगदान सबसे ज्यादा होगा।’ सहकारी आंदोलन का विस्तार से जिक्र करते हुए शाह ने इसकी भूमिका को और बढ़ाने के लिए लोगों से आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में हैं, जिसे संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र के साथ देश की अर्थव्यवस्था को गति देने का प्रयास किया है।