मऊ

पुलिससे टकरानेको लेकर आपसमें टकराये कांग्रेसी


पेट्रोलियम पदार्थोंकी मूल्यवृ(िके विरोध्में जा रहे थे कलेक्ट्रेट

मउफ। पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृ(ि के विरोध् में जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। जिलाध्यक्ष द्वारा कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की बात मान लेने से नाराज अन्य कार्यकर्ता आपस में टकरा गये। कतिपय कार्यकर्ता पुलिस से टकराने के मूड में थे। लेकिन,जिलाध्यक्ष शांतिपूर्वक अपना ज्ञापन देने के पक्षध्र थे। गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी  प्रियंका गांध्ी वाड्रा के निर्देश पर व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू  के आह्वान पर पेट्रोल डीजल की बेलगाम मूल्यवृ(ि तथा तीन कृषि काले कानून के विरोध् में मऊ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधन में सोनीधपा के मैदान से जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय तक   3 किलोमीटर पद यात्रा निकालकर सरकार के खिलापफ विरोध् प्रदर्शन किया जा रहा था कि पुलिस दल बल के साथ आ ध्मकी और पदयात्रा को पफोर्स के बल पर रोक दिया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोध्ति करते हुए जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ने कहा यह सरकार पुलिस के बल पर हमारी मांग व आवाज को नहीं रोक सकती । पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों में भारी वृ(ि से और महंगाई बढ़ेगी पहले ही महामारी से परेशान गरीब मजदूर महंगाई की मार झेलने को मजबूर होगा। केन्द्र सरकार द्वारा ऐसे समय में पेट्रोल, डीजल के दामों में भारी वृ(ि की गयी है । जब तेल की अन्तर्राष्ट्रीय कीमतों में गिरावट हुई है।  सुरेश बहादुर सिंह ने कहा आज किसानों के घरों से लूट हो रही है और प्रधनमंत्राी के दो पूंजीपति मित्रों को पूरी छूट दी गई है। शहर अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने बताया कि पूरे देश भर मंे गन्ने का बकाया भुगतान 15000 हजार करोड़ रु0 है प्रधमनंत्राी ने दुनिया मंे अपने भ्रमण करने के लिए 2 हवाई जहाज खरीदे हंै उन हवाई जहाजों की कीमत 16000 हजार करोड़ है। किसानों के गन्ने के भुगतान से ज्यादा है। इस अवसर पर माध्वेन्द्र बहादुर सिंह,संजय यादव,ध्र्मेन्द्र सिंह,वैष्णवी  राय,रमन पांडेय,अकरम प्रेमियर,शीला भारती,रपफी अतहर ,अवनीश कुमार सिंह,मनोज गिहार,संजय सिंह,वीरेंद्र कुशवाहा, कैलाश चैहान,त्रिभुवन राम,दुर्गेटकर,सुरेंद्र राजभर,चन्द्रभान यादव,ब्रहम्मानन्द पांडेय,नजीर अहमद, ध्नन्जय सिंह,अबूबकर अंसरी, सुहेल नोमानी,गौरव कुमार राय,तौसीपफ इलाही,अनुराग सिंह, सत्तार कुरैशी,मासूम अंसरी,हंशनाथ तिवारी,मध्ुसूदन त्रिपाठी,संजय चैहान, सिकन्दर प्रसाद,नेसार अहमद, आपफताब खान,विनोद कुमार,शिवाजी कन्नौजिया, सम्पत मौर्या, मीना भारती, राविखण्डलवाल,वीरेंद्र चैहान,छोटे लाल,रामचन्द्र राय, शशिकांत राय, रामकरन यादव,यासिर नदीम,सईदुररहमान आदि उपस्थित रहे।