Latest News पंजाब

पुलिस पर दिए बयान से बुरे फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, डीएसपी ने भेजा मानहानि का नोटिस, जानें क्या है मामला


चंडीगढ़। सुल्तानपुर लोधी में एक रैली के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मामले में अब चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने सिद्धू को मानहानि का नोटिस भेज है और बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।

दिलशेर सिंह चंदेल ने अपने वकील रंजीवन सिंह के जरिए सिद्धू को लीगल नोटिस भेजकर कहा है कि सिद्धू का यह बयान पुलिस की प्रतिष्ठा पर वार है, जिसके लिए सिद्धू को माफी मांगनी चाहिए। अगर सिद्धू ने अपने इस बयान पर बिना शर्त माफी नहीं मांगी तो वह इस मामले को लेकर सिद्धू के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा सकते हैं।

बीते दिनों पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में कांग्रेस विधायक नवतेज सिंह चीमा की रैली में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पुलिस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सिद्धू की टिप्पणी पर चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने पलटवार किया था। चंदेल ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि फोर्स को हटाकर घूमो, रिक्शावाला भी कहना नहीं मानेगा। हिंदुस्तान की फोर्स को शर्मशार करने के लिए सिद्धू साहब का धन्यवाद।