उत्तर प्रदेश सोनभद्र

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार


तीन फ रार, नई बाजार में हुई चोरी की घटना में थे शामिल
चुर्क(सोनभद्र)। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने मंगलवार को बडी सफलता हासिल करते हुए चुर्क रेलवे स्टेशन के पास चोरी की घटना में संलिप्त व 25 हजार रुपये के इनामी दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना स्थल से दो देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस,दो खोखा कारतूस भी बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है जबकि तीन व्यक्ति फ रार हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार में हुई चोरी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम काफ ी सक्रिय थी, इसी दौरान रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि बदमाशों की एक गैंग किसी घटना को अंजाम देने के लिए चुर्क रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर रेलवे पटरी के पास मौजूद है। सटीक सूचना पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस द्वारा तीन टीम गठित कर मौके पर पहुँच कर जब घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने पुलिस बल पर फ ायरिंग कर दिया। बदमाशों की लगातार फ ायरिंग देख सतर्क पुलिस बल की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लग गई जिससे वे घायल हो गये।
जबकि तीन अभियुक्त अंधेरे का फ ायदा उठाक फ रार हो गये। पुलिस की जवाबी करवाई में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घटना स्थल पर अभियुक्तों के कब्जे से 2 अदद अवैध देशी तमंचा, 2 अदद खोखा कारतूस व 2 अदद जिन्दा कारतूस के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्तों में वीर सिंह पुत्र गब्बर सिंह निवासी बलार खेड़ी थाना अनगढ़ जनपद सागर (मध्य प्रदेश) उम्र लगभग 27 वर्ष व आजाद सिंह पुत्र अंगुरिया सिंह निवासी विलायत कला थाना बड़वारा जनपद कटनी (मध्य प्रदेश) उम्र लगभग 35 वर्ष शामिल हैं। दोनो को ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने बताया की पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया की रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 331 (4) 305,324 (4)बीएन एस का अभियोग दर्ज है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, मय हमराह, एसओजी/सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक राजेश चौबे, विनोद यादव चौकी प्रभारी चुर्क, ओमप्रकाश नारायण सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार, आशुतोष सिंह चौकी प्रभारी कांशी राम आवास रहे।
—————-