ई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इन दिनों देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है। ऐसे में राजनीतिक उठापटक भी जारी है। बयानबाजियों का दौर भी चल रहा है। चुनाव आयोग ने रैली और अन्य चीजों पर फिलहाल रोक लगा रखी है। इस वजह से इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। नेता अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट का प्रयोग करते हुए ट्वीट कर रहे हैं तो दूसरी ओर से उनको उसी हिसाब से जवाब भी मिल रहा है।
सोमवार को इसी तरह का एक ट्वीट देखने को मिला। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गोवा में हो रहे चुनाव को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरा आकलन है कि आम आदमी पार्टी (और तृणमूल कांग्रेस) गोवा में गैर-भाजपा वोट को केवल खंडित करेगा, श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पुष्टि की गई है। गोवा में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।
सर, रोना बंद कीजिए- “हाय रे, मर गए रे, हमारे वोट काट दिए रे”