Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

पूर्व सीएम हरीश रावत करेंगे हरिद्वार सम्मान यात्रा के पहले चरण की शुरुआत,


हरिद्वार। Uttarakhand Assembly Elections 2022 उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत आज हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे। वे यहां भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे, जहां पर रावत ‘हरिद्वार सम्मान यात्रा’ के पहले चरण की शुरुआत करेंगे।

विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी शिद्दत से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी के तहत कांग्रेस जिले में हरिद्वार सम्मान यात्रा निकालने जा रही है। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के चौली, हल्लू माजरा, माणक माजरा, सिकंदरपुर, खेलड़ी-सिकोहपुर-सिकरौड़ा में यात्रा निकाली जाएगी।