News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पेगासस मामले पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी-‘कोई भी हद पार न करे’


  1. नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को कथित पेगासस जासूसी केस पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘कसी को भी हद पार नहीं करनी चाहिए और इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए सभी को मौका दिया जाएगा।’ प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ ने इस मामले की सुनवाई की। याचिकाओं में कथित पेगागस जासूसी मामले की जांच शीर्ष अदालत की निगरानी में कराने की मांग की गई है।

पेगासस पर विपक्ष का जारी है हंगामा

रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सरकार ने इजरायली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए देश के पत्रकारों, राजनेताओं और एक्टिविस्टों की जासूसी कराई है। जबकि सरकार ने इससे इंकार किया है। पेगासस मामले को लेकर संसद में विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष के हंगामे की वजह से दोनों सदनों में कामकाज नहीं हो पा रहा है। विपक्ष के सदस्य पेगासस केस पर चर्चा कराए जाने की मांग पर अड़े हैं।