Latest News पटना बिहार

पेगासस स्पाईवेयर को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस ने भी खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा,


  • कांग्रेस पार्टी जासूसी कराने का घोर विरोध करती है. देश में जासूसी प्रकरण के खिलाफ राजभवन मार्च निकालेंगे. सरकार देश की विपक्षी पार्टियों पर इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ब्लैकमेल करने का काम कर रही है.

पटनाः पेगासस जासूसी कांड को लेकर अब बिहार प्रदेश कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार को घेरा है.

बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि 2017 में प्रधानमंत्री मोदी इजरायल गए थे और अब इजराइली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए जासूसी हो रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार देश के कई संस्थानों की जासूसी करवा रही है. कांग्रेस पार्टी जासूसी कराने का घोर विरोध करती है.

मदन मोहन झा ने कहा कि आगामी 22 जुलाई को कांग्रेस पार्टी को देश में जासूसी प्रकरण के खिलाफ राजभवन मार्च निकालेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कई राज्यों के सरकार गिराने में उपयोग किया है. भाजपा सरकार देश की विपक्षी पार्टियों पर इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ब्लैकमेल करने का काम कर रही है.