Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE कक्षा 12वीं के नतीजे : स्कूलों द्वारा बोर्ड को नतीजे जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई


  • सीबीएसई बोर्ड को डेटा /नतीजे जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई की गई है, जिसका तात्पर्य यह है कि फिलहाल 25 जुलाई तक नतीजों की घोषणा नही होगी.

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) द्वारा कक्षा 12वीं के नतीजों को अंतिम रूप देने के लिए अंतिम तिथि 22 जुलाई तय की गई थी. लेकिन शिक्षकों और स्कूल प्रशासन द्वारा डेटा को इक्कठा करने में आने वाली मुश्किलों के कारण आखरी तिथि को बढ़ा कर 25 जुलाई ( शाम 5 बजे तक कर) दिया गया है.

इसके बाद भी यदि कोई स्कूल नतीजा जमा करने में देरी करता है तो उन स्कूलों की अलग सूची बाद में सीबीएसई द्वारा निकाली जाएगी. दरअसल शिक्षकों पर पड़ रहे दबाव और लगातार स्कूलों द्वारा आ रही गलतियों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है और स्कूलों को कुछ दिनों का वक्त डेटा को अंतिम रूप देने के लिए दिया गया है. जिसका बाद बोर्ड को जमा डेटा नतीजे जारी करने में आसानी होगी.

सीबीएसई बोर्ड को डेटा /नतीजे जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई की गई है, जिसका तात्पर्य यह है कि फिलहाल 25 जुलाई तक नतीजों की घोषणा नही होगी. नतीजे कब घोषित किए जाएंगे इसको लेकर अटकलें अब भी जारी हैं और सीबीएसई द्वारा कोई सटीक सूचना फिलहाल प्रदान नही की है.