News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पेगासस स्पाईवेयर पर बोले अमित शाह, संसद के मॉनसूत्र से ठीक पहले की शाम हुआ


  • पैगासस स्पाईवेयर विवाद पर अमित शाह ने कहा- भारत की विकास यात्रा को पटरी से उतारने की ये कोशिश अमित शाह ने साथ ही कहा कि मानसून सत्र से ठीक पहले देर शाम ऐसी रिपोर्ट साजिश के स्पष्ट संकेत हैं अमित शाह ने स्पाईवेयर विवाद को संसद में उछालने और इस पर हंगामा करने को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा

नई दिल्ली: पेगासस स्पाईवेयर विवाद पर जारी घमासान के बीच सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया में इस रिपोर्ट के प्रकाशित किए जाने के समय को लेकर सवाल उठाए हैं। अमित शाह के साथ-साथ सोमवार को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी लोकसभा में कहा था कि संसद के मॉनसून सत्र से ठीक पहले ऐसी रिपोर्ट आना महज संयोग नहीं हो सकता है।

अश्विनी वैष्णव ने साथ ही कहा, ‘पहले भी ऐसे दावे व्हाट्सएप पर भी पेगासस को लेकर किए गए। उन रिपोर्ट का भी कोई आधार नहीं था और सभी पार्टियों द्वारा उसे खारिज किया गया। ऐसा लगता है कि 18 जुलाई, 2021 की प्रेस रिपोर्ट भारतीय लोकतंत्र और यहां स्थापित संस्थाओं को बदनाम करने की एक कोशिश है।’

अमित शाह ने कहा- आप क्रोनोलॉजी समझिए

वहीं, अमित शाह ने भी एक बयान जारी कर संसद में हंगामा मचाने और पेगासस विवाद को उछालने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा।

अमित शाह ने कहा, ‘कल देर शाम (रविवार) हमने एक रिपोर्ट देखी, जिसे केवल कुछ वर्गों द्वारा बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया है। ये स्पष्ट संकेत है कि ऐसा एक ही उद्देश्य के साथ कि विश्व स्तर पर भारत को अपमानित करने के लिए जो कुछ भी संभव है, किया जाए और हमारे देश के बारे में वही पुरानी बातों को आगे बढ़ाया जाए ताकि भारत की विकास यात्रा को पटरी से उतारा जा सके।’