बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया जिससे पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए सस्ता हो गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बुधवार को वैट की दरें घटा कर पेट्रोल और डीजल की कीमतों और कम कर दिया। वहीं योगी सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपए और डीजल पर 2 रुपए वैट घटा दिया है। एक्साइज ड्यूटी और वैट घटाने से पेट्रोल और डीजल प्रदेश में 12 रुपए प्रति लीटर सस्ते हो गए हैं। एक्साइड ड्यूटी और वैट कम होने के कारण गुरुवार से यूपी में पेट्रोल लगभग 94.94 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल लगभग 86.89 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। इसे लेकर प्रियंका ने कहा कि सरकार चुनाव में हार के डर से यह फैसला लिया है।
लखनऊ: सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की गई है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है उन्होंने कहा कि वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जनता जवाब देने वाली है।