Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

पेट्रोल-डीजल-एलपीजी अभी और महंगे होंगे, महंगाई से राहत नहीं


बुधवार को ही रसोई गैस (LPG) की कीमतों में 15 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है. इस कड़ी में अगर बाजार विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले त्योहारी सीजन में भी ईंधन (Fuel) की कीमतों में राहत की उम्मीद नहीं है. इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई वैश्विक संकेत हैं. पहला, अमेरिका (America) में नेचुरल गैस बीते 12 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. दूसरे वैश्विक बाजार में ईंधन की कमी ने सर्दियों से पहले देश में तमाम आशंकाओं को जन्म दे दिया है. जानकार आशंका जता रहे हैं कि करेला वह भी नीम चढ़ा की तर्ज पर तेल निर्यातक देशों का संगठन ओपेक (OPEC) भी मांग के अनुरूप कच्चे तेल का उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ाने का फैसला कर चुका है. इस वजह से भी तरल पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं.

भारतीय बाजार पर पड़ रहा सीधा असर
इन सभी वैश्विक बदलावों से भारतीय बाजार भी सीधे-सीधे प्रभावित हो रहा है. इस कारण सिलसिला आगे भी जारी रहने की आशंका बलवती हुई है. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई, जबकि पेट्रोल डीजल की कीमतें भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं. आंकड़ों की भाषा में बात करें तो बीते एक साल में ही रसोई गैस 305.50 रुपये तक महंगी हो चुकी है. 1 सितंबर को ही 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले 17 अगस्त को गैस सिलेंडर में 25 रुपये का इजाफा हुआ था