Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पैसे लेकर विदेशियों को पासपोर्ट दिलाने के मामले में CBI की मदुरई में छापेमारी,


  1. नई दिल्ली। सीबीआई ने तमिलनाडु के मदुरई पासपोर्ट ऑफिस के एक अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी पैसे लेकर विदेशियों को पासपोर्ट दिलाने के मामले में की गयी हैं। सीबीआई को शिकायत मिली थी कि पासपोर्ट ऑफिस का एक अधिकारी ट्रेवल एजेंट के साथ मिलकर विदेशी लोगों से रिश्वत लेकर भारतीय पासपोर्ट दिला रहा है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी। मामले में अधिकारी के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने तमिलनाडु मदुरई के पासपोर्ट ऑफिस के सीनियर सुप्रिटेंडेंट और एक ट्रेवल एजेंट के कई ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने आज मदुरई में इनके घर, दफ्तरों पर कुल 4 जगह छापेमारी की गई थी। इसके अलावा कई अन्य जगहो पर भी छापेमारी की गयी। सीबीआई की मदुरई एसीबी में शिकायत दी गई थी कि पासपोर्ट ऑफिस के सीनियर सुप्रिटेंडेंट कुछ ट्रेवल एजेंट्स के साथ मिलकर श्रीलंका जैसे देशों के लोगो से रिश्वत लेकर भारतीय पासपोर्ट दिलवाता है। जांच में पता चला था कि अधिकारी ने ट्रैवल एजेंट से इस काम के लिये 45 हजार रुपये की मांग की थी जो उसे बाद में मिले थे।