जौनपुर

प्यारके जालमें फंसाकर किन्नर से की शादी, फिर दिया धोखा


प्रिया ने लगाया शोषण, धोखाधड़ी का आरोप
तीन लाख रुपये हड़पने की पुलिस से की शिकायत
शाहगंज। प्यार के झूठे वादों और छलावे की एक दर्दनाक कहानी सामने आई है। नगर से सटे बिलारमऊ की रहने वाली प्रिया किन्नर ने अपने ही पति पर धोखाधड़ी, शारीरिक व मानसिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। प्रिया ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, परंतु उनका कहना है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार, अकबरपुर अम्बेडकरनगर के फैज़ाबाद रोड थमसा मार्ग की रहने वाली 21 वर्षीय प्रिया किन्नर साल 2022 में क्षेत्र में एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम करने आई थी। इसी दौरान प्रिया की मुलाकात बिलारमऊ निवासी एक युवक से हुई थी। मुलाकात जल्द ही दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। युवक ने प्रिया को शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फँसा लिया। कुछ समय बाद दोनों ने सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह भी कर लिया। प्रिया का आरोप है कि शादी के बाद युवक का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। उसने प्रिया से लगातार पैसे की मांग शुरू कर दी। प्रिया का कहना है कि उसने अपने पास से करीब तीन लाख रुपये उसे दिए, जो उसने वापस नहीं किए। धीरे-धीरे युवक ने प्रिया से दूरी बना ली और अब उसे अपनी पत्नी मानने से इंकार कर रहा है। प्रिया बताती हैं कि वह पहले नगर के चिरैया मोड़ क्षेत्र में रहती थीं, लेकिन हाल के विवादों के बाद उन्होंने बिलारमऊ में किराये का मकान ले लिया है, जहाँ अब अकेली रह रही हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, मगर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता प्रिया का कहना है मैंने सच्चे दिल से उस व्यक्ति से शादी की थी, लेकिन उसने मेरे साथ विश्वासघात किया। अब मैं केवल न्याय चाहती हूँ। सोमवार को प्रिया ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए अनुरोध किया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि उसे उचित दंड मिल सके और भविष्य में किसी और के साथ इस तरह की घटना न हो। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक के के सिंह ने कहा की नही उठा प्रभारी निरीक्षक का फोन इस सम्बंध में जानकारी हेतु प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, तो कई बार मोबाइल से सीयूजी नम्बर पर फोन किया गया। मगर फोन रिसीव नही हो पाया।
—————
खाता धारकके बिना ग्राहक सेवा केंद्र से निकल गया ४८ हजार
बीमार खाता धारक लगा रहा कोतवाली और बैंक का चक्कर
मछलीशहर। स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के एक खाता धारक के खाते से 48 हजार रुपए ग्राहक सेवा केंद्र से आधार कार्ड द्वारा निकाल लिया गया है। बीमार खाता धारक सोमवार को जब नगर की शाखा में पैसा लेने पहुंचा तो उसे जानकारी मिली। अब वह पुलिस और बैंक का चक्कर लगा रहा है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी शुकुलान गांव निवासी जयनारायण शुक्ला का मछलीशहर नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में खाता है। खाते में प्रतिमाह पेंशन का पैसा आता है। उक्त का कहना है कि जुलाई माह से ही हम बीमार हैं और कभी पैसा निकालने बैंक नहीं ग़ए हैं। सोमवार को अपने इलाज के लिए बैंक में पैसा निकालने गए तो पता चला कि उनके खाते से सितम्बर माह में 20 हजार फिर अक्टूबर माह में 28 हजार रुपए 8 बार में निकाला गया है। उक्त ने बताया कि उन्होंने आधार कार्ड किसी को नहीं दिया है। खाते पर ए टी एम कार्ड भी जारी नहीं हुआ है। मामले में प्रभारी कोतवाली इंचार्ज उपनिरीक्षक शान मोहम्मद ने बताया कि पीड़ित को शिकायत दर्ज कराने के लिए साइबर सेल जौनपुर भेजा गया है।वहा से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
—————
पिकअप पर भैंस लाद ले गये चोर
परिजनों के जागने पर एक भैंस छोड़कर भागे
धर्मापुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बंजारेपुर कस्बे में रविवार की रात चोरों ने दो भैंस चोरी करने का प्रयास किया। परिजनों के जागने और शोर मचाने पर चोर एक भैंस छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले सदरे आलम के पुत्र अरबाज की एक भैंस को पिकअप वाहन में लादा। इसके बाद वे गौराबादशाहपुर थाना मोड़ पर पहुंचे। थाना मोड़ पर पिकअप खड़ा कर तस्कर रामदुलार राजभर की भैंस को वाहन में लादने लगे। इसी दौरान रामदुलार की पत्नी एक गाय के चिल्लाने की आवाज सुनकर जाग गईं। उन्होंने देखा कि कुछ लोग पिकअप पर भैंस लाद रहे हैं। उनके परिजनों को बुलाने और शोर मचाने पर गो तस्कर भैंस छोड़कर भाग निकले। इस संबंध में गौराबादशाहपुर कस्बा चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों का पर्दाफाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
——————