Post Views:
858
- मुरादाबाद: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को मुरादाबाद में ‘प्रतिज्ञा रैली’ को संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा, आप सब का मेरे ससुराल में स्वागत है। मैं मानती हूं कि मैं बहुत दिनो के बाद आई हूं। आपने मेरे परिवार को संरक्षण दिया।
प्रियंका ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, पहले जो सरकार थी वह पीतल उद्योग का समर्थन करती थी, लोन भी मिलता था और टैक्स में भी राहत मिलती थी। इसीलिए उद्योग आगे बढ़ा, लेकिन नोट बंदी और GST ने उद्योग की कमर तोड़ दी। यहां पर पीतल नगरी आपने बनाई और इस सरकार ने अंधेर नगरी बनाई।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि UPTET में पेपर out हुआ और भर्ती फिर से लटक गई. 12 परीक्षाओं में ऐसा हुआ। योगी जी कहते हैं नौकरी है लेकिन नौकरी योग्य युवा नहीं। कई परिवारों की समस्या है कि पढ़ाई की और रोजगार नहीं है। उत्तर प्रदेश साम्प्रदायिकता और जातिवाद पर आधारित है, इसलिए जवाबदेह नहीं हैं। जब तक वोट विकास के आधार पर नहीं डलेगा तब तक इसी तरह की राजनीति होगी।