- क्या आप किसी सरकारी विभाग के काम काज से असंतुष्ट हैं, या फिर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आप लाभ नहीं ले पा रहे हैं? तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आप सीधे उच्च अधिकारियों या फिर केंद्र सरकार के पोर्टल पर इससे संबंधित अपनी शिकायतों को आप दर्ज करा सकते हैं. अब आप प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी शिकायत को ऑनलाइन पहुंचा सकते हैं.
ऐसे में अगर आप किसी अधिकारी के कामकाज के तरीके से परेशान हैं, या फिर आप किसी सरकारी दफ्तर के काम से असंतुष्ट हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपनी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा सकते हैं. बता दें कि पीएम कार्यालय द्वारा इस बाबत कार्रवाई भी की जाएगी.
PMO में कैसे करें शिकायत?
प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.pmindia.gov.in/hi पर जाना होगा. यहां प्रधानमंत्री से बातचीत करें (ड्राप डाउन मेन्यू से)- यहां ‘प्रधानमंत्री को लिखे’ पर . यहां माननीय प्रधानमंत्री/प्रधानमंत्री कार्यालय कोई भी शिकायत भेजी जा सकती है. यह लिंक आपको पीएमओं की अधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अगले चरण में आपके सामने CPGRAMS पेज खुलेगा. यहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. शिकायद दर्ज कारने के बाद आपके पास एक रजिस्ट्रेशन नंबर भेजा जाएगा. यहां शिकायत करने पर नागरिकों से संबंधित दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा. इसमें मांगी गई जानकारियों को भरकर अपनी शिकायत आप दर्ज करा सकते हैं.