Latest News नयी दिल्ली

Delhi/UP Unlock: दिल्ली और यूपी में स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खुले, गोवा में 12 जुलाई तक कर्फ्यू


Delhi/UP Unlock: देश में कोरोना के हालात काबू में आ चुके हैं। दूसरी लहर का असर कम होने के बाद नए मामलों की संख्या बहुत कम हो चुकी है, लेकिन तीसरी लहर के डर से सभी राज्य सावधानी के साथ अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं। दिल्ली और यूपी में स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को खोलने की छूट दे दी गई है, जबकि गोवा में कोरोना कर्फ्यू 12 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इधर बिहार सरकार भी रियायत बढ़ाने पर विचार कर रही है। यहां अनलाक-3 की अवधि कल खत्म होगी।

दिल्ली में स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खुले पर स्कूल और सिनेमाघर बंद

अनलॉक 6 के तहत दिल्ली में रियायतों का दायरा और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। आज से स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खोल दिए जाएंगे। लेकिन अभी कोरोना प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए दर्शकों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं थिएटर, स्विमिंग पूल, स्पा को अभी भी बंद रखा जाएगा। सरकार का पूरा प्रयास है कि कहीं पर भी ज्यादा लोगों की भीड़ न लगने पाए। इसी वजह से थिएटर-स्कूल को बंद रखा गया है।