News TOP STORIES खेल

IND vs NED: केएल राहुल का अर्धशकत पूरा श्रेयस के साथ हुई शतकीय साझेदारी


India vs Netherlands : वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेल जा रहा है। यह वर्ल्ड कप लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला है। भारत वर्ल्ड कप में अभी तक अजेय है।

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नीदरलैंड्स और भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिवाली के दिन भारत, नीदरलैंड्स को हराकर अपनी 9वीं जीत दर्ज करना चाहेगी। भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगा।

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ’डॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बॉस डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

12 Nov 20235:06:58 PM

IND vs NED live Score: केएल और श्रेयस के बीच हुई शतकीय साझेदारी

 केएल राहुल और श्रेयस के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है। राहुल 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रेयस 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे। भारत ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है।

42 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 304/3

12 Nov 20234:06:13 PM

IND vs NED Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका

200 रन के स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा। विराट कोहली को वैन डेर मर्वे ने बोल्ड किया। इस दौरान कोहली 56 रन बनाकर आउट हुए।

12 Nov 20233:51:03 PM

IND vs NED Live Score: कोहली-अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

12 Nov 20233:28:25 PM

IND vs NED Live Score: रोहित हुए आउट

कप्तान रोहित शर्मा 61 रन बनाकर आउट हुए। बास डी लीडे की गेंद पर रोहित बरेसी के हाथों कैच आउट हुए। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133/2 रहा।

12 Nov 20233:02:33 PM

India vs Netherlands live Score: रोहित का अर्धशतक पूरा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन पर पहुंच गया है।

12 Nov 20232:53:07 PM

IND vs NED Live Score: भारत को लगा पहला झटका

 100 रन के स्कोर पर भारत को लगा झटका लगा। शुभमन गिल 32 गेंदों पर 51 रन बनाते ही पवेलियन लौट चुके। पॉल ने तेजा निदामानुरु के हाथों गिल को कैच आउट कराया।

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/1

12 Nov 20232:31:31 PM

India vs Netherlands Live Score: भारत का अर्धशतक पूरा

भारतीय टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच चुका है। रोहित-गिल की जोड़ी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 65/0 रहा।

12 Nov 20232:23:36 PM

IND vs NED Live Score: 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/0

भारतीय टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 37 रन हो चुका हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद हैं।

12 Nov 20232:07:40 PM

IND vs NED Live Score: पहले ओवर में बने कुल 11 रन

भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। शुभमन गिल और रोहित की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। कप्तान रोहित ने शुरुआती दो गेंदों पर चौके लगाए और पहले ओवर में गिल खाता नहीं खोल सके। रोहित ने 10 रन बनाए। एक गेंद वाइड रही।

पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0 रहा।

12 Nov 20232:00:55 PM

Ind vs Ned Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू

टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पारी का आगाज किया।

12 Nov 20231:41:44 PM

IND vs NED Live Score: भारत और नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11, देखें

 नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बॉस डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

12 Nov 20231:36:28 PM

India vs Netherlands Live Score: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

एम चिन्नास्वामी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित ने इस दौरान बताया कि उनकी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

साथ ही नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11 में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

12 Nov 20231:26:11 PM

IND vs NED Live Score: इस विश्व कप में बेंगलुरु की पिच का हाल

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 टीमों को जीत मिली, जबकि चेज करते हुए भी 2 टीमों को जीत हासिल हुई। पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर 401 रन का रहा।

12 Nov 20231:23:35 PM

IND vs NED Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस

भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच का टॉस कुछ ही देर में होने वाला है। मैच की शुरुआत 2 बजे से होगी।

12 Nov 202312:41:29 PM

India vs Netherlands Live Score: दिवाली का दिन भारत के लिए रहता है ‘शुभ’

भारतीय टीम ने दिवाली के दिन आज से पहले कुल दो मैच खेले हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया को जीत मिली है। साल 1987 विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से धूल चटाई और 1992 में जिम्बाब्वे को 30 रन से मात दी थी।

12 Nov 202311:56:09 AM

IND vs NED Live: विराट की 50वें शतक पर नजर

भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर अपने वनडे करियर का 50वां शतक जमाना चाहेंगे। नीदरलैंड्स के खिलाफ विराट कोहली के पास सबसे ज्‍यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। विराट ऐसे में अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

12 Nov 202311:24:06 AM

IND vs NED Live: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं एबीडी का रिकॉर्ड

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के पास दक्षिण अफ्रीका के दिग्‍गज बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। रोहित शर्मा ने 2023 में वनडे में 58 छक्‍के जमाए हैं। अगर वो एक छक्‍का और जमा देते हैं तो एबी डीविलियर्स (2015 में 58 छक्‍के) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित शर्मा जिस तरह के फॉर्म में हैं, उन्‍हें देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह रिकॉर्ड आसानी से टूट जाएगा।

12 Nov 202310:49:31 AM

IND vs NED Live: सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे रोहित

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे। तेंदुलकर के नाम बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में सबसे ज्‍यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। तेंदुलकर ने 11 वनडे में 534 रन बनाए हैं। रोहित को यह रिकॉर्ड तोड़न के लिए 97 रन की दरकार है। हिटमैन ने 4 मैचों में 437 रन बनाए हैं। उनकी औसत लगभग 110 और स्‍ट्राइक रेट करीब 113 का रहा। रोहित शर्मा की कोशिश नीदरलैंड्स के खिलाफ इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने की होगी।

12 Nov 202310:25:10 AM

IND vs NED Live: बेंगलुरु में मौसम

भारत और नीदरलैंड्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर वर्ल्‍ड कप 2023 का 45वां मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच जीतकर टूर्नामेंट में विजयी रथ को कायम रखना चाहेगी। नीदरलैंड्स बड़ा उलटफेर करने की फिराक में होगी। बेंगलुरु में मौसम इस समय साफ है। रविवार के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में मुकाबला पूरी तरह रोमांचक होने की उम्‍मीद है।

12 Nov 20239:46:23 AM

IND vs NED Live: हेड टू हेड

भारत और नीदरलैंड्स के बीच अब तक दो वनडे मैच खेले गए हैं। भारत ने दोनों बार जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच वर्ल्‍ड कप 2003 और 2011 में भिड़ंत हुई थी। भारत ने 2003 वर्ल्‍ड कप में 68 रन से जीत दर्ज की जबकि 2011 वर्ल्‍ड कप में डच टीम को 5 विकेट से मात दी थी।

12 Nov 20239:17:27 AM

IND vs NED Live: भारतीय टीम अजेय रहना चाहेगी

भारतीय टीम का आज मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर होगा। भारतीय टीम देशवासियोंं को दिवाली पर जीत का तोहफा देना चाहेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रहने के इरादे से मैदान संभालेगी। यह मुकाबला वर्ल्‍ड कप 2023 के लीग चरण का आखिरी मुकाबला होगा। नीदरलैंड्स के पास चैंपियंस ट्रॉफी में क्‍वालीफाई करके इतिहास रचने का मौका होगा।

11 Nov 20238:54:33 PM

IND vs NED live Score: भारतीय टीम में नहीं होगा कोई बदलाव

नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए राहुल द्रविड़ ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट किसी भी प्लेयर को आराम देने के बारे में नहीं सोच रही है। यानी नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना चाहती है।