News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंचे, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में होंगे शामिल


BJP National Executive Meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंच चुके हैं। यहां पर पीएम मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर दी।

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हैदराबाद पहुंचे। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद के गतिशील शहर में उतर गया हूं। इस बैठक के दौरान हम पार्टी को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’