Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रखेंगे 283 उद्योगों की आधारशिला, मेरठ में 14 हजार को मिलेगा रोजगार


मेरठ। तीन जून को मेरठ को बहुत बड़ी खुशखबर मिलने जा रही है। माइक्रोसाफ्ट, अडानी, रिलायंस, आइटीसी, बिरला जैसी दिग्गज कंपनियों की इकाई मेरठ में स्थापित होने जा रही हैं। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्योगों की आधारशिला रखेंगे। मेरठ के लिए 283 इकाई का शिलान्यास होगा।

14 हजार रोजगार पैदा होंगे

इन इकाइयों से करीब 14 हजार रोजगार पैदा होंगे। उस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के लिए 75,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,500 निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इनमें से 21,000 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) और इलेक्ट्रानिक क्षेत्रों की हैं। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में 3586 करोड़ रुपये के निवेश से 865 औद्योगिक इकाइयां पूरे प्रदेश में खुलने जा रही हैं, इनमें से सबसे ज्यादा 283 एमएसएमई इकाइयां मेरठ में स्थापित की जाएंगी। इसमें आइटी, इलेक्ट्रानिक्स, फूड प्रोसेसिंग की नई औद्योगिक इकाइयां शामिल हैं। इसके तहत मेरठ को 702 करोड़ रुपये का निवेश मिल रहा है।