Post Views:
751
नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक साल में एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर मूल्य हासिल करने वाले सरकारी खरीद पोर्टल सरकारी ई-मार्केटप्लेस की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से एमएसएमई को मजबूत बना रहा है। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए अगस्त 2016 में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल लॉन्च किया गया था।
मोदी ने ट्वीट किया, यह जानकर खुशी हुई कि @GeM_India ने एक ही वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर मूल्य हासिल किया है। यह पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है। उन्होंने कहा, जीईएम प्लेटफॉर्म विशेष रूप से एमएसएमई को मजबूत बना रहा है, जिसमें एमएसएमई क्षेत्र से ऑर्डर मूल्य का 57% हिस्सा आ रहा है।