छापामारी के दौरान तीन मोबाइल किया गया बरामद
बिहारशरीफ (आससे)। प्रभारी जिलाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता नौशाद अहमद एवं पुलिस अधीक्षक एस. हरि प्रसाद के द्वारा बुधवार की अहले सुबह मंडल कारा बिहार शरीफ में औचक छापामारी की गई।
प्रभारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार की प्रातः 5:30 बजे से 7:30 बजे तक लगभग 2 घंटे तक मंडल कारा में छापामारी कर सभी वार्डों की गहन जांच की। जांच के क्रम में बगैर सिम एवं बैटरी के तीन मोबाइल फोन जप्त किए गए। जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षक मंडल कारा को अवांछनीय सामग्रियों के कारा परिसर में प्रवेश को रोकने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।
जेल परिसर में अधिष्ठापित कुछ सीसीटीवी कार्यरत नहीं पाए गए, जिसे अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया गया। जेल के बंदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुरूप चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया। बंदियों के सुधारात्मक कार्रवाई हेतु पुस्तकालय, खेलकूद एवं मनोरंजन के साधन के साथ-साथ सृजनात्मक कार्यों पर बल देते हुए उपयुक्त संसाधन उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।