पटना

स्वास्थ्य मंत्री ने वीसी के माध्यम से बिहारशरीफ सदर अस्पताल में सिटी स्कैन सेंटर का किया शुभारंभ


बिहारशरीफ (आससे)। बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को हर संभव बेहतर बनाने में लगी है। इसी कड़ी में बुधवार को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में सिटी स्कैन सेंटर की शुरुआत की गयी। जिसका ऑनलाइन उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ. अंजनी कुमार, डीआईओ अरूण कुमार सिन्हा के अलावे कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि बिहारशरीफ सदर अस्पताल में आने वाले रोगियों को अब सिटी स्कैन के लिए बाहर नहीं जाना पडे़गा। सरकार सरकार पीपीई मोड में इसकी शुरुआत की गयी है।

उन्होंने यह भी बताया कि यही नहीं इस सेंटर पर निजी क्लिनिकों में भी भर्ती मरीजों का जांच सरकार द्वारा तय राशि के द्वारा किया जायेगा। उपाधीक्षक डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मरीजों को हर तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में इस सिटी स्कैन सेंटर की शुरुआत की गयी है, जहां मरीजों को यह सुविधा 24 घंटे दी जायेगी।