पटना

जहानाबाद: संक्रमित लोगों की पंचायतवार प्रतिवेदन करें तैयार : डीडीसी


उप विकास आयुक्त ने मखदुमपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

जहानाबाद। गुरुवार को मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत रफ़ेरल अस्पताल, मखदुमपुर के ओपीडी केन्द्र, टीकाकरण केन्द्र, प्रखंड स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष इत्यादि का उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। मौके पर डीडीसी ने सर्वप्रथम ओपीडी केन्द्र का निरीक्षण किया तथा कर्मियों के उपस्थिति पंजी, चिकित्सको के डियूटी रोस्टर का जाँच किया।

वहीं टीकाकरण के कार्य का भी निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया कि टीकाकरण कार्य में तेजी लाये, ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को टीकाकरण का लाभ मिल सके। उप विकास आयुक्त ने प्रखंड स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष को और अधिक सशक्त बनाने का भी निदेश दिया, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों का जाँच हो तथा उन्हें चिकित्सा व्यवस्था ससमय प्राप्त हो सके।

उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया कि पंचायतवार कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की समेकित प्रतिवेदन तैयार किया जाए, ताकि संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क कर पता किया जा सके कि कितने स्थानों पर चिकित्सकों द्वारा भ्रमण कर जाँच किया गया या जाँच नही किया गया। उक्त निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी, मखदुमपुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।