पटना

बिहारशरीफ: खंडहरनुमा मकान से उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में किया शराब बरामद


बिहारशरीफ (आससे)। उत्पाद विभाग की टीम ने कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह में छापामारी कर एक खंडहरनुमा मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान उक्त मकान को भी सील करने की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशन में विभाग द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।

इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह गांव में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है, जिसके बाद नेपाल सिंह के खंडहर नुमा मकान में छापामारी की गयी।

छापामारी के दौरान अरूणाचल प्रदेश निर्मित मेकडॉवल नंबर 1 के 21 बोतल एवं झारखंड निमिर्तत इंपीरियल ब्लू कंपनी के 139 बोतल कुल मिलाकर 160 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। छापामारी के दौरान धंधेबाज नेपाल सिंह मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिस मकान से शराब बरामद किया गया है। उक्त मकान को भी सील करने की कार्रवाई की जा रही है। धंधेबाज फास्टफूड का दुकान चलाता था। इसी के आड़ में शराब का भी धंधा करता था।