Latest News उत्तर प्रदेश प्रयागराज

प्रयागराज :माननीयों’ के मुकदमे की सुनवाई को अब हर जिले में होगी कोर्ट,


प्रयागराज, । उत्‍तर प्रदेश के 12 जनपदों की एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट प्रयागराज में स्थापित है। सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के बाद माननीयों पर दर्ज मुकदमे की और शीघ्र सुनवाई के लिए मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षणीय अपराध वाले मुकदमे के निस्तारण के लिए प्रत्येक जिलों में कोर्ट गठित करने का काम शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत प्रयागराज में हो गई है।

विशेष कोर्ट में पीठासीन अधिकारी एसीजेएम नियुक्‍त

जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने प्रयागराज के पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध चल रहे मुकदमों में से मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षणीय अपराध वाले मुकदमों को अलग करके सुनवाई करने के लिए कोर्ट का गठन भी कर दिया है। विशेष कोर्ट में पीठासीन अधिकारी एसीजेएम नवनीत सिंह को नियुक्त किया गया है, जो एक जनवरी से कामकाज शुरू करेंगे।

प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों पर चल रहा केस

प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ, कैबिनेट मंत्री द गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व विधायक विजमा यादव, पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी के विरुद्ध चल रहे गंभीर धाराओं के मुकदमों में न्यायालय ने आरोप तय किए हैं। इसमें 10 वर्ष से अधिक की सजा का प्रावधान है।