चंद्रशेखर ने सुंदरपुर चौराहे पर एक गुमटी लगा रखी थी, जिसे तोड़ दिया गया था। इसी वजह से दो पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। युवक की हत्या का पता चलने पर दोपहर में आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए और यातायात बाधित कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।सड़क पर जमा ग्रामीण हत्या के आरोपितों को उनके सामने लाने की मांग कर रहे हैं।
मौके पर एसीपी बारा सहित कई थानों की पुलिस फोर्स है। गुस्साए ग्रामीणों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। खीरी के बाद अब बारा इलाके में बवाल बढ़ने से पुलिस अधिकारी भी परेशान हैं। एक दर्जन थानों की पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है।