Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम द्वारा पूछताछ के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह की मुसीबतें बढ़ सकती


जालंधर। Charanjit Singh Channi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम द्वारा पूछताछ के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। बताया जातााहै कि चन्‍नी ने पूछताछ में ईडी के अधिकतर सवालों के गोलमोल जवाब दिए और इनसे पल्‍ला झाड़ा। ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि ईडी चन्‍नी को दोबारा समन जारी कर जलब कर सकती है। उधर, कांग्रेस ने भी चन्‍नी के मामले में किनारा कर लिया है और पार्टी का कोई नेता उनके समर्थन में आगे नहीं आया है।

 

बता दें कि चन्‍नी अवैध रेत खनन, अधिकारियों की ट्रांसफर व पोस्टिंग के मामले में वसूली  के मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए। चन्नी ईडी दफ्तर में पेश हुए और उनसे करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ हुई। पूछताछ में चन्‍नी के रुख के कारण ईडी द्वारा चन्नी को पूछताछ के लिए फिर से बुलाए जाने की तैयारी की जा रही है और उन्हें फिर समन किया जा सकता है।