Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

प्रियंका गांधी ने कोरोना पर मोदी सरकार को घेरा, पूछा- इस महामारी का जिम्मेदारी कौन?


  1. कोरोना संकट के बीच कांग्रेस (Congress) केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र की खामियां गिनाते हुए पूछा है कि इसका जिम्मेदार कौन है?

प्रियंका गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सवाल पूछे जाने इसीलिए भी जरूरी हैं ताकि आगे की तैयारियों को लेकर सरकार देश के नागरिकों के सामने पारदर्शिता के साथ पूरा खाका रखे. ताकि कुर्सी पर बैठे हुए लोगों को इस देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी और अपनी जवाबदेही समझ में आए. मोदी और उनके मंत्रियों पर निशाना साधा.

‘सरकार पूरी तरह से मूकदर्शक मोड में चली गई’

प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जब कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचानी शुरू की और देश के नागरिक बेड, ऑक्सीजन, वैक्सीन और दवाइयों के लिए संघर्ष कर रहे थे, उस समय देश की सरकार से लोगों को उम्मीद थी कि वो इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए पहले की तैयारियों और देश में उपलब्ध संसाधनों का पूरा इस्तेमाल लोगों की जान बचाने के लिए करेगी.