लखनऊ। लखीमपुर खीरी कांड में विशेष जांच दल (एसआइटी) की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा फिर से सरकार पर हमलावर हो गई हैं। उनका कहना है कि अब जब सामने आ चुका है कि नरसंहार जानबूझकर षड्यंत्र के तहत किया गया था तो फिर मुख्य आरोपित के पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उनकी भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।
कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बयान जारी कर कहा कि इस मामले में किसानों ने शुरुआत से ही यह बात कही थी कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने षड्यंत्र करके लखीमपुर की घटना को अंजाम दिया था। उच्चतम न्यायालय ने भी घटना की निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित कराने को लेकर चिंता जाहिर की थी। जांच की धीमी गति और तरीके पर अप्रसन्नता व्यक्त की थी।