News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

प्रियंका ने विवादित पोस्टर को बनाया डीपी, राहुल बोले- मुझे भी करो अरेस्ट


  • देश में मुद्दा कोई भी राजनीति हमेशा हाई रहती है. एक ओर जहां कोरोना से देश कराह रहा है, वहीं दूसरी ओर नेता इस पर भी राजनीति करने में लगे हैं. वैक्सीन को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने में लगी हुई है. हाल ही में दिल्ली में वैक्सीन को लेकर विवादित पोस्टर चिपकाए गए, जिसके आरोप में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब कांग्रेस इस मुद्दो को भुनाने में लग गई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बकायदा इस पोस्टर को ही ट्विटर पर अपनी डीपी बना लिया है. तो वहीं राहुल गांधी ने चैलेंज किया है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए.

प्रियंका ने बदली अपनी डीपी

प्रियंका गांधी ने दोपहर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना प्रोफाइल पिक हटाकर उसकी जगह उसी पोस्टर को लगा दिया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया है खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती दी है. उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा है, “मुझे भी गिरफ्तार करो.”

राहुल गांधी बोले- मुझे भी अरेस्ट करो

प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल की डीपी में एक काले रंग का पोस्टर लगाया है. जिसमें लिखा गया है कि मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया? वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इसी पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे भी गिरफ्तार करो. बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस ने इसी तरह का पोस्टर लगाने पर नौ लोगों को गिरफ्तार किया था अलग अलग जगहों पर 10 एफआईआर दर्ज की गई थी.