Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

प्रेमी की शादी कहीं और होने पर नाराज प्रेमिका ने जताया विरोध, घरवालों ने उठा लिया ऐसा कदम


फिरोजाबाद। प्रेमी द्वारा दूसरी जगह शादी करने से क्षुब्ध प्रेमिका शुक्रवार सुबह उसके घर पहुंच गई। उसने वहां विरोध जताया तो प्रेमी और उसके स्वजन ने मिट्टी का तेल डालकर उसे आग लगा दी। जिससे वह 40 प्रतिशत जल गई।

 

मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के नई बस्ती का है। यहां रहने वाले युवक और थाना उत्तर क्षेत्र के सैलई निवासी युवती का आठ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। छह मार्च को प्रेमी ने दूसरी जगह शादी कर ली।

 

इसी बात से नाराज युवती शुक्रवार सुबह नौ बजे प्रेमी से मिलने उसके घर गई थी। एसपी सिटी सर्वेश मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। युवती को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।