Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान, इन छात्रों को Free में मिलेगा लैपटॉप


  1. नई दिल्ली,उत्तर प्रदेश सरकार ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देने देने की योजना का ऐलान किया है। आपको बता दें कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों में योगी सरकार की 20 लाख फ्री लैपटॉप बांटने की योजना है। हालांकि इसके लिए दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उन लोगों को मुफ्त में फ्री लैपटॉप देगी, जिन्ह छात्रों ने 12वीं क्लास में अच्छे नंबर्स से पास किये हैं। इसके साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों सरकार की तरफ से मुफ्त में लैपटॉप दिया जायेगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

किन छात्रों को मिलेगा इसका लाभ?

1: केवल यूपी बोर्ड के छात्र ही फ्री लैपटॉप का फायदा उठा सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

2: फ्री लैपटॉप स्कीम का फायदा केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने उत्तर प्रदेश बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

3: कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद आप योजना का लाभ उठा सकते हैं।

4: छात्र को 12वीं कक्षा में कम से कम 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पड़ेंगे।

इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

फ्री लैपटॉप के लिए छात्रों को आधार कार्ड (Aadhaar Card), निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate), 10वीं और 12वीं की मार्कशीट पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

आवेदन की प्रक्रिया

1: सबसे पहले आपाको www.upcmo.up.nic.in पर विजिट करना होगा।

2: इसके बाद आपको Up Free Tablet योजना एप्लीकेशन फॉर्म लिंक का चयन करना होगा।

3: इसके बाद जरूरी जानकारी के साथ डॉक्यूमेंट को अपलोड करके फॉर्म भरना होगा।

4: प्रिंट को सुरक्षित रखें।