दिल्ली के छतरपुर इलाके में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इस बीच, ताजा मामले में श्रद्धा हत्याकांड को लेकर छतरपुर में हिंदू एकता मंच की ओर से आज यानी मंगलवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में अचानक हंगामा हो गया। दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक महिला मंच पर पहुंचकर अपनी समस्या बता रही थी। इस बीच, मंच पर मौजूद एक शख्स ने महिला को अपनी बात रखने से रोकने की कोशिश की, जिसके बाद महिला ने शख्स पर चप्पल की बौछार कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंच पर चप्पल मारने वाली महिला और जिस शख्स को मारा गया है उनका व्यक्तिगत झगड़े का मामला है। इसका ‘बेटी बचाओ कार्यक्रम’ से कोई वास्ता नहीं है। दरअसल, थप्पड़ मारने वाली महिला की बेटी और पीड़ित पुरुष के बेटे के बीच प्रेम प्रसंग का मामला है। दोनों परिवार प्रेम प्रसंग के मसले पर राजी नहीं हैं। लड़की की मां सोमवार को इसी मामले को लेकर शिकायत देने महरौली थाने भी गई थी। आज मंगलवार को लड़के के पिता को मंच पर देखने के बाद लड़की की मां गुस्से में आ गई और उन्हें कई थप्पड़ और चप्पल मारी। पुलिस टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है।इस मंच पर आफताब और श्रद्धा के मामले को लेकर बेटियों को जागरूक करने के लिए चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि आफताब पूनावाला नाम के शख्स पर आरोप है कि उसने मई महीने में दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर दिए। इसके बाद शव के टुकड़े फ्रिज में रखकर महीनों तक रात में उन्हें ठिकाने लगाता रहा।